Sat. Aug 24th, 2024

Sainik School Admission Form 2024 : ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 नवम्बर से शुरू

Sainik School Admission Form 2024

Post Name : Sainik School Admission Form 2024 | Sainik School Admission 2024 Online Apply for Class 6 & 9 @exams.nta.ac.in – Check AISSEE Dates, Eligibility | AISSEE Examination 2024

Post Date : 08 November 2023

Short Information : ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAM के लिए कक्षा 6वीं और 9वीं के तहत नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है | वैसे अभ्यर्थी या छात्र-छात्र जो इस सैनिक स्कूल में कक्षा 6 वीं और 9वीं में नामांकन लेना चाहते हैं वह अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से जल्द से जल्द कर ले ।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी National Testing Agency (NTA) की तरफ से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए देश के कुल 33 सैनिक स्कूलों में नामांकन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लिया जाएगा | इच्छुक एवं योग्य छात्र-छात्रा इसमें अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से 7 नवंबर 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं | नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से हम आपको सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं, इसलिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े |

Sainik School Admission Form 2024

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 नवम्बर से शुरू | Sainik School Admission Form 2024

ऐसे विद्यार्थी जो सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं और 9वीं के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | Sainik School Admission 2024 Online Apply में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | जिसके बाद आप इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते हैं |

अगर आप AISSEE Examination 2023 परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपका नामांकन सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं और 9वीं में कर दिया जाएगा | इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए आप अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की गई है ताकि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और आप आसानी से इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन कर सके l

यह भी पढ़े : BPSC Teacher Phase 2 Bharti 2023 Notification Out – Online Apply, Exam Date & Category Wise Full Details @bpsc.bih.nic.in

AISSEE Examination 2023 Important Dates

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में इच्छुक एवं योग्य छात्र-छात्रा अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के माध्यम से 7 नवंबर 2023 से कर सकते हैं, इन परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी अपना आवेदन 16 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं | अगर आवेदन करते समय किसी भी छात्र-छात्रा से कोई त्रुटि हो जाती है तो उसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार 18 से 20 दिसंबर 2023 तक कर सकते हैं | शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा ।

  • Apply Start : 7 November 2023
  • Last Date to Apply : 16 December 2023
  • Last Date to Pay Fees : 16 December 2023
  • Correction in Application Form : 18-20 December 2023
  • Exam Date : 21 January 2024

AISSEE Examination 2023 Application Fees

वैसे अभ्यर्थी जो ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | जिसमें अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग तय की गई है | सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क ₹500 तय की गई है | आप अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं ।

  • Gen/ OBC (NCL) : Rs. 650/-
  • SC/ ST : Rs. 500/-
  • Mode of Payment : Online

Sainik School Admission 2024 Online Apply Eligibility

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित होने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए कक्षा 6वीं और 9वीं के परीक्षार्थी के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है | कक्षा 6th में आवेदन करने वाले आवेदन की आयु सीमा 10 से 12 वर्ष के मध्य तय की गई है जबकि 9th क्लास के परीक्षार्थी के लिए आयु सीमा 13 से 15 वर्ष तय की गई है | आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी l

Eligibility for Sainik School admission 2024 for Class 6

  • Children between the ages of 10 and 12 on March 31, 2024.
  • A student should be in Class V at a recognized school.

Eligibility for Sainik School admission 2024 for Class 9

  • Boys whose ages range from 13-15 years as of March 31, 2024.
  • The student should be enrolled in an accredited school in Class VIII.

यह भी पढ़े : Central Government Electric Induction Vitran Yojana : भारत सरकार के तरफ से इन्डक्शन चूल्हा और पंखा का किया जाएगा आम लोगों में वितरण, यहाँ से देखे पूरी जानकारी

Sainik School Admission 2024 Online Apply Required Documents

  • Scanned images of Candidate’s Photograph
  • Candidate’s Signature
  • Candidate’s left-hand thumb impression.
  • Date of Birth Certificate issued by the Competent Authority.
  • Domicile Certificate.
  • Caste/Community/ Category Certificate (if applicable).
  • Certificate of service (for Defence category-serving) and PPO for
  • Ex- servicemen, if applicable.
  • Certificate from the Principal certifying that the applicant is studying in the approved New Sainik School. (Applicable only for those who are studying currently in approved New Sainik Schools).
  • The certificates as detailed above.

Sainik School Admission Form 2024 Entrance Exam Timings

  • Reporting time at the centre :- As indicated on the Admit card
  • Last Entry to the Examination Centre permitted upto*  :- 1.30 pm
  • Sitting on the seat in the Examination Hall/Room :-  1.15 pm
  • Announcement of Important Instructions and Checking of Admit Cards by the Invigilator :- 01.30 pm to 1.45 pm
  • Distribution of Exam Book let by the Invigilator :- 1.45 pm
  • Writing of particulars on the Exam Booklet by the Candidate :-1.50 pm
  • Exam commences :-02.00 pm
  • Exam closes :- 04.30 pm/ 5.00 pm as the case may be.

How To Online Apply For AISSEE Examination 2023

  • Sainik School Admission 2024 Online Apply के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले इसके aissee.nta.nic.in पर जाना होगा |
  • इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज में आपको Candidate Activity सेक्शन मिलेगा |
  • इस सेक्शन में आपको इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक मिल जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इस पर क्लिक करने की बात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा |
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद आपके Login ID & Password मिलेगा |
  • इस  Login ID & Password  की मदद से आपको इस पोर्टल पर Login कर लेना है |
  • उसके पश्चात उसके बाद आप आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही ध्यान पूर्वक भरना होगा |
  • उसके पश्चात इसमें मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर देना होगा |
  • उसके बाद आप अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अंत में प्राप्त रसीद का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना होगा |

Sainik School Admission Form 2024 Important Links

यह भी पढ़े :

सारांश 

मैं आशा करती हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Sainik School Admission Form 2024 पसनद आई होगी | अगर आपको मेरी यह जानकारी Sainik School Admission 2024 Online Apply पसंद आई हो तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों में भी शेयर करे |

धन्यवाद !!!

By priya

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Technician Bharti 2024 How to become a stenographer 2024 Railway ALP Bharti 2024 How to Choose Best Career Check Credit Card Balance